बीते दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ी गिरावट आई है। पिछले दिन सिर्फ 3,200 के आसपास नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा और बढ़कर 217.82 करोड़ वैक्सीन डोज के ऊपर निकल गया है। देश में इस समय एक्टिव केस महज 0.10% हैं,जबकि रिकवरी रेट बेहतर होकर 98.72% है।
NIA समेत दूसरी एजेंसियों ने दोबारा PFI के 8 राज्यों में 25 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। एनआईए की गिरफ्त में आए केरल से पीएफआई मेंबर शफीक पैठ ने पूछताछ में खुलासा किया था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के टारगेट पर थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आजकल में उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, तमिलनाडु रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।
कर्नाटक का देश-दुनिया में प्रसिद्ध 10 दिवसीय दशहरा समारोह सोमवार(26 सितंबर) को धार्मिक और पारंपरिक उत्साह के साथ शहर के महलों में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। नाडा हब्बा-Nada Habba (राज्य उत्सव) के रूप में मनाया जाने वाला दशहरा या 'शरण नवरात्रि' उत्सव इस साल एक भव्य होगा।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच कर रही SIT जब सबूत जुटाने रिसॉर्ट पहुंची, तो वो काफी अस्तव्यस्त था। तोड़फोड़ के बाद अंकिता का कमरा भी क्षतिग्रस्त पड़ा था। रिसॉर्ट के CCTV कैमरे बंद पड़े हुए थे। घटना से पहले अंकिता ने अपने दोस्त को आपबीती बताई थी।
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के नए केस 4000 के आसपास मिले। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा और बढ़कर 217.68 करोड़ वैक्सीन डोज के ऊपर निकल गया है। देश में इस समय एक्टिव केस महज 0.10% हैं,जबकि रिकवरी रेट बेहतर होकर 98.72% हो गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज(26 सितंबर) को जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी। डॉ. सिंह को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश के तमाम नेताओं ने भी उनके कार्यकाल को याद करते हुए बधाई दी।
केरल पुलिस ने वायनाड जिले के पुलपल्ली में एक रिसॉर्ट से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त( banned drugs) करके यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना( tip-off) पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार देर रात ये रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया।
गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस छोड़ने के बाद 4 सितंबर को जम्मू में अपनी पहली रैली में आजाद ने अपनी संभावित पार्टी के एजेंडे को बताया था। आजाद 27 सितंबर को श्रीनगर का दौरा करेंगे। आजाद 25 और 26 सितंबर को जम्मू में रहेंगे, 27 अगस्त को वे श्रीनगर के दौरे पर जाएंगे।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली से मानसून की वापसी होने लगेगी। इधर,राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।