नई दिल्ली. महामारी की तरह फैला कोरोना वायरस (COVID-19) चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में हौले-हौले पैर पसार ही चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोग कम समय में ही मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। चीन में जहां हजारों की तादाद में लोगों की जान गई हैं वहीं भारत में इससे अब तक दो मौते हो चुकी हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज सामने नहीं आया है पर डॉक्टरों ने बचाव को ही इसका इलाज बताया है। कोरोना वायरस के फ्लू जैसे ही लक्षण है। सोशल मीडिया पर इस बीमारी का इलाज नमक मिला गर्म पानी बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से कोरोना ठीक हो जाएगा। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर इसकी सच्चाई क्या है?