Rajkot Child Hanging Viral Video: राजकोट की गोकुलधाम सोसाइटी में एक मां ने गुस्से में अपने बच्चे को इमारत की छत से उल्टा लटका दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा। पढ़ें पूरी घटना की डिटेल्स और पुलिस जांच की जानकारी।

Rajkot Child Hanging Viral Video: गुजरात के राजकोट (Rajkot) से सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) की एक इमारत की छत से एक महिला ने अपने ही बेटे को उल्टा लटका दिया। यह घटना रात करीब 7:30 बजे हुई और इसका वीडियो (Child Hanging Video) सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

Scroll to load tweet…

पिता ने दिखाई सूझबूझ, छत पर जाकर बचाई बच्चे की जान

जब बच्चे के पिता को इस भयावह दृश्य की जानकारी मिली तो वह तुरंत दौड़ते हुए छत पर पहुंचे और अपने बेटे को समय रहते बचा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का अपने पड़ोसी से किसी बात पर झगड़ा हुआ था जिससे गुस्से में आकर उसने ये खतरनाक कदम उठाया।

एक साल से रह रहे थे किराए पर, अब मकान खाली करने का नोटिस

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परिवार करीब एक साल से इस इलाके में किराए पर रह रहा है और मूल रूप से प्रवासी (Migrant Family in Rajkot) है। घटना के बाद मकान मालकिन मौके पर पहुंची और अब महिला को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है।

बच्चे की जान को खतरे में डालना अमानवीय

पुलिस ने घरेलू हिंसा (Domestic Violence Rajkot) के एंगल से जांच शुरू कर दी है। मालवीयनगर पुलिस (Malviyanagar Police) ने पति-पत्नी दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस घटना से पूरा मोहल्ला दहशत में है और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। घटना पर एक पड़ोसी ने कहा: ऐसा दृश्य पहली बार देखा, बच्चा उल्टा लटक रहा था और कोई चिल्ला भी नहीं रहा था।

सोशल मीडिया पर उठी सख्त कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल (Rajkot Viral Video) होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर महिला की कड़ी निंदा कर रहे हैं। बच्चे की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।