सार

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक परिवार ने अपने कैंसर पीड़ित सात साल के बच्चे को  चमत्कार की उम्मीद में मार डाला। मासूम से जब तक  गंगा में डुबकी लगवाते रहे, तब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

 

हरिद्वार (उत्तराखंड). सभी जानते हैं कि कैंसर जानलेवा बीमारी है, जिसका सही समय पर इलाज ही एक मात्र विकल्प है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रीटमेंट की बजाय अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं। उत्तराखंड से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैंसर पीड़ित बच्चे को परिवार ने गंगा नदी में डुबकी लगवाईं ताकी वह ठीक हो जाए। लेकिन मासूम की डूबने से ही मौत हो गई।

चमत्कार की उम्मीद में परिवार ने बच्चे को मार डाला

दरअसल, यह मामला हरिद्वार में हर की पौड़ी का है। जहां सोमवार को एक परिवार अपने 7 साल के ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे के साथ गंगा नहाने के लिए पहुंचा था। बच्चे की मौसी ने उसे लगातार 15 मिनट तक गंगा जी के ठंडे पानी में डुबकियां लगवाती रहीं। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि शायद कोई चमत्‍कार हो और बच्‍चा ठीक हो जाए। लेकिन कुछ देर बार मासूम की सांसे बंद हो गईं। किसी ने पुलिस को सूचित किया...तब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

परिवार ने मासूम को डुबो-डुबोकर मार डाला

बता दें कि बच्चे का नाम रवि सैनी बताया जाता है। जो अपने परिवार के साथ गंगा नहाने के लिए आया था। वह लोग दिल्‍ली के सोनिया विहार के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पीड़ित परिवार को एक बाबा ने बताया था कि अगर बच्चे को गंगा में डुबकी लगवा दी जाएं तो वह कैंसर से ठीक हो जाए। इसी चमत्कार की उम्मीद और अंधविश्वास में पड़कर बच्चे के पिता और मौसी उससे डुबकी लगवाते रहे। लेकिन मौके पर अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे, जिन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने पूरे परिवार को किया गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बच्‍चे के पिता राजकुमार और मां शांति समेत सुधा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चल पाएगा।

देखिए मासूम को मार देने वाला वो शॉकिंग वीडियो