बारिश के मौसम में बाइक, जूते आदि को लेकर सतर्क रहें...खासकर घर के बाहर पड़ीं चीजों को उठाने से पहले एक बार ठोंक-बजाकर जरूर देख लें, क्योंकि हो सकता है कि उसमें सांप घुसा बैठा हो। बारिश का पानी बिलों में घुस जाने के कारण सांप सूखे और सुरक्षित स्थलों की तलाश करते हैं। वे बाइक में छुप जाते हैं, क्योंकि उन्हें वहीं गर्मी मिलती है। जूते-कपड़े आदि भी सांप अकसर बैठे मिल जाते हैं। यह मामला इसी से जुड़ा है।