रांची, झारखंड. आपको याद दिला दें कि 19 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगढ़ी समर्थकों ने उपमुखिया जेम्स बुढ सहित 7 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना का खौफ अभी भी इस इलाके में देखा जा सकता है। इसी बीच अब रांची जिले के तमाड़ विधानसभा में पत्थलगढ़ी से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां हाल में पत्थलगढ़ी समर्थकों ने 'भारत सरकार कुटुंब परिवार संघ' के बैनर तले आध्यात्मिक आरती सभा का आयोजन किया था। इसमें गांववालों को सरकार के खिलाफ उकसाया गया। पत्थलगढ़ी समर्थकों के कहने पर गांव के करीब 100 परिवारों ने अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी उन्हें सौंप दिए। पत्थलगढ़ी समर्थक ऐसे दुर्गम ग्रामीण इलाकों पर फोकस कर रहे हैं, जहां सरकारी महकमा आसान से नहीं नहीं पहुंच सकता। हालांकि जो लोग इस आंदोलन के समर्थक नहीं है, उनके बीच खूनी संघर्ष की स्थितियां बन रही हैं।