रांची. इन दिनों झारखंड के एक आईएएस अधिकारी काफी चर्चा में है। बच्चों की शिक्षा हो या महिलाओं के लिए स्वास्थय की सुविधाएं मुहैया करवाना हो सबके लिए उन्होंने जमीं पर उतरकर काम किया है। उनके कामों को न सिर्फ झारखंड की जनता बल्कि देश भर में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ये हैं हाल में सुर्खियों में छाए आदित्य रंजन।आदित्य झारखंड में सिहंम में जिला विकास अधिकारी (डीडीसी) के रूप में तैनात हैं। वे जिले की स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए श्रमिकों के साथ काम कर रहे हैं। आदित्य रंजन ने आंगनवाड़ी प्रणाली को एक मॉडल में बदल दिया है, जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पोषण की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं 2015 बैच के आईएएस अफसर के काम और उनके बारे में कुछ जरूरी बातें.....