रांची, झारखंड. कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। जबकि यह सबको पता है कि एक कोरोना संक्रमित सैकड़ों लोगों को बीमार कर सकता है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने पुलिस सख्त होती जा रही है। झारखंड में पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि बगैर परमिशन या आवश्यक काम के कोई भी बाहर नहीं निकले। अगर कोई निकला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश में जगह-जगह से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग बेवजह बाहर निकलते देखे गए। उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक 724 मामले सामने आ चुके हैं।