रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें सरयू राय (Saryu Roy) ने राज्य के मुख्यमंत्री को करारी सिकश्त दी है। वह राज्य में बीजेपी के नेता रहे हैं लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा। जिसेक बाद उन्होंने रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी सीट पर ही हरा दिया। बहरहाल सरयू राय को बीजेपी का दिग्गज नेता माना जाता है। ये वहीं नेता है जिन्होंने रघुवर सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रहते हुए दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को जेल का रास्ता दिखाया था।