रांची. झारखंड के पलामू में एक गांव के लोग अपनी जिंदगी को मौत से भी बदतर जी रहे हैं। वे कमर सीधी करके खड़े भी नहीं हो पाते। वहीं 50 की उम्र तक आते-आते मर जाते हैं। इस गांव में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 69 साल के हैं। यह गांव है चुकरू पंचायत का नेवाटीकर। यहां के पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक है। इससे लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं। इस गांव के ज्यादातर लोग विकलांग हैं। उनके पास खेती-किसानी के अलावा कोई दूसरा रोजगार नहीं है। लिहाजा उन्हें इसी गांव में मरते-मरते जीना पड़ा रहा है। यहां रहने वाले दशरथ उरांव, जय गोपाल आदि ने बताया कि फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों की हड्डियां टेढ़ी-मेढ़ी हो गई हैं। यानी बगैर लाठी के कोई खड़ा भी नहीं हो सकता है। वहीं कइयों ने तो खटिया पकड़ ली है।