झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाला INDI गठबंधन 56 सीटों पर आगे है, जबकि NDA गठबंधन 24 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। इस जीत के साथ ही साफ हो गया है कि हेमंत सोरेन इस बार भी झारखंड के किंग हैं। बता दें कि झारखंड में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि दूसरे फेज में 20 नवंबर को 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी।