Ranchi News : रांची से सटे एक गांव में अपराधियों ने रविवार को  एक डॉक्टर की उनकी क्लीनिक में घुसकर धारदार हथियार से बर्बरतापूर्वक गला काटकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

झारखंड की राजधानी रांची से सटे एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े ऐसा तांडव मचाया जैसे कोई फिल्म चल रही हो। कुछ बदमाश इलाज का बहाने का बोलकर एक डॉक्टर के पास आए और उसकी धारदार हथियार से बर्बरतापूर्वक गला काटकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और मामले की जांच पड़ताल शरू कर दी है। यह मामला स्थानीय पुलिस और गांव के लिए एक पहेली बनी हुआ है। क्योंकि डॉक्टर की किसी से ऐसी कोई दश्मनी नहीं थी कि कोई उनकी हत्य करे।

बंगाली साहब के नाम से फेमस थे डॉक्टर तपन दास

दरअसल, यह घटना रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवे गांव का है। जहां रविवार की सुबह क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर की हत्या कर दी। हमले के बाद डॉक्टर के शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सपन दास के रूप में हुई है। ग्रमीणों ने बताया कि तपन सर को इलाके लोग बंगाली साहब के नाम से जानते थे। वो लगभग पांच सालों से यहां इलाज कर रहे थे। मतवे ही नहीं आसपास के कई गांव के लोग उनसे इलाज कराने के लिए आते थे।

पुलिस ने एक कातिल को किया अरेस्ट

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। लेकिन पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमार की और हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की धरपकड़ कर रही है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आरोपियों ने डॉक्टरों की हत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।