सतना में, घायल मरीज के उल्टी करने पर एम्बुलेंस ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। उसने अस्पताल जाने से पहले मरीज की पत्नी से गाड़ी साफ करवाई। वीडियो वायरल होने पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है।
सतना: एक घायल व्यक्ति एम्बुलेंस में दर्द से कराह रहा था, लेकिन ड्राइवर इस बात पर अड़ गया कि जब तक उसकी उल्टी साफ नहीं हो जाती, वह अस्पताल नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि यह घटना मध्य प्रदेश के सतना की है। घायल पति एम्बुलेंस में पड़ा था और पत्नी गाड़ी धो रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि घटना सतना की बताई जा रही है, लेकिन एम्बुलेंस की नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ की थी।
एम्बुलेंस साफ करनी होगी
हादसे में घायल रामनगर निवासी कमलेश रावत और उनकी पत्नी ने अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई थी। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाते समय कमलेश ने एम्बुलेंस से बाहर उल्टी कर दी। सोशल मीडिया के मुताबिक, जब एम्बुलेंस जिला अस्पताल के मेन गेट पर पहुंची, तो ड्राइवर इस बात पर अड़ गया कि गाड़ी को धोकर साफ किए बिना वह अस्पताल में दाखिल नहीं होगा। इसके बाद कमलेश की पत्नी ने गाड़ी को धोकर साफ किया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एम्बुलेंस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है। वीडियो में दिखता है कि अस्पताल के गेट पर पति दर्द से तड़प रहा है और पत्नी पानी से एम्बुलेंस साफ कर रही है। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। कुछ लोगों ने लिखा कि अस्पताल से जुड़े काम करने वालों में कुछ खास गुण होने चाहिए और जिन लोगों में सहानुभूति नहीं है, उन्हें ऐसी नौकरियों पर नहीं रखना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने एम्बुलेंस ड्राइवर को नौकरी से निकालने की भी मांग की।
