इंदौर में कॉन्सर्ट के बाद अरिजीत सिंह पत्नी कोयल रॉय संग उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में भस्म आरती की पूजा की। साधारण कपड़ों में दर्शन कर भक्तिभाव में लीन दिखे। जानिए एड शीरन संग उनके अपकमिंग कोलैब का भी अपडेट।

Arijit Singh Spiritual Sojourn: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह, जिनकी आवाज़ करोड़ों दिलों को छूती है, इन दिनों भारत दौरे पर हैं और लगातार अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंदौर में एक धमाकेदार कॉन्सर्ट किया, जिसमें हजारों की भीड़ मौजूद रही। लेकिन इस स्टार ने मंच से उतरते ही ऐसी राह पकड़ी जो उन्हें शोहरत से सीधा श्रद्धा की गोद में ले गई।

महाकाल मंदिर में अरिजीत सिंह और पत्नी कोयल रॉय ने की पूजा-अर्चना

कॉन्सर्ट के बाद अरिजीत सिंह अपनी पत्नी कोयल रॉय के साथ सीधे उज्जैन रवाना हुए। रविवार की सुबह दोनों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया। इस दौरान वे बेहद साधारण कपड़ों में नजर आए। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और पुजारियों ने उन्हें पहचानने में थोड़ा समय जरूर लिया, लेकिन जब उनकी उपस्थिति स्पष्ट हुई, तो माहौल में एक अलग ऊर्जा महसूस की गई।

Scroll to load tweet…

साधना और सादगी का संगम: वायरल हुए अरजीत सिंह के वीडियो

अरिजीत और कोयल रॉय का भक्ति भाव से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती में भाग लेते और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। यह नज़ारा उनके फैंस के लिए बेहद खास और भावुक कर देने वाला रहा।

फर्जी पोस्टर पर विवाद: अरिजीत गुवाहाटी यूनिवर्सिटी नहीं जा रहे!

इसी बीच एक फर्जी खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। दावा किया गया कि गुवाहाटी विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में अरिजीत परफॉर्म करने वाले हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी ने तुरंत स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि यह पोस्टर नकली है और लोगों से केवल ऑफिशियल चैनल्स पर भरोसा रखने की अपील की गई।

Scroll to load tweet…

एड शीरन के साथ आने वाला है खास इंटरनेशनल कोलैब

इस आध्यात्मिक यात्रा के बीच एक और बड़ी खबर यह है कि अरिजीत सिंह जल्द ही ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के साथ म्यूजिक कोलैब करने वाले हैं। एड शीरन ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत दौरे के दौरान अरिजीत ने उन्हें पश्चिम बंगाल के जियागंज गांव में अपने घर बुलाया और मोपेड पर गांव की सैर कराई। यह अनुभव एड के लिए एक तीर्थ यात्रा जैसा रहा।

स्टेज से शिवभक्ति तक: अरिजीत सिंह का दिल छू लेने वाला सफर

अरिजीत सिंह सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि एक भावुक और आत्मिक इंसान हैं। उनका यह सफर इंदौर के स्टेज से महाकाल मंदिर तक सिर्फ एक यात्रा नहीं थी, बल्कि यह दर्शाता है कि लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी सादगी और आध्यात्मिकता को कोई छोड़ नहीं सकता।

फैंस बोले- "अरिजीत जैसा सिंगर नहीं, भक्त भी कमाल का है!"

अरिजीत की इस यात्रा से उनके प्रशंसकों को यह संदेश मिला कि भक्ति, सादगी और संगीत—तीनों जब एक साथ आते हैं, तो वह इंसान खास बन जाता है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी इस यात्रा की सराहना कर रहे हैं और उन्हें "आधुनिक युग का संत गायक" तक कह रहे हैं।