मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसान हित में समर्पित है। भावान्तर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट 4000 रुपए से अधिक तय किया गया है। किसानों को 1300 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि 13 नवंबर को दी जाएगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार पूरी तरह किसान हितैषी है और उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

सोयाबीन का मॉडल रेट 4,000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक तय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भावान्तर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट 4,000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक तय किया गया है। इससे किसानों को फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त होगा।

Scroll to load tweet…

किसानों को मिलेगा अतिरिक्त 1300 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सोयाबीन उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ दिलाने के लिए अतिरिक्त 1300 रुपए प्रति क्विंटल देगी। यह राशि किसानों के खातों में 13 नवंबर को वितरित की जाएगी।

सशक्त भारत-सशक्त मध्यप्रदेश की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को तेजी से लागू कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान मजबूत हो और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनकर “सशक्त भारत-सशक्त मध्यप्रदेश” के लक्ष्य की ओर बढ़े।