Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां एक ढाबे पर काम करने वाले कुक को इनकम टैक्स विभाग ने 46 करोड़ का नोटिस भेजा है। हैरानी की बात यह है कि उसे महज 10 हजार रुपए सैलरी मिलती है।
Madhya Pradesh News : कभी सोचा कि 300 रुपए कमाने वाला कोई शख्स करोड़पति हो सकता है। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां एक ढाबे पर रसोइया का काम करने वाले कुक को 8 से 10 हजार रुपए सैलरी मिलती है। लेकिन आयकर विभाग ने उसे नोटिस भेजा है, क्योंकि उसके खाते से 46 करोड़ 18 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है।
आयकर विभाग को देख घबरा गया पूरा परिवार
दरअसल, यह पूरा मामला भिंड के रहने वाले रविंद्र सिंह चौहान का है, जो वर्तमान में ग्वालियर के एक ढाबे पर कुक का काम करते हैं। जब वह पुणे की होटल में कुक थे तो इस दौरान 25 जुलाई को उन्हें एक नोटिस आया, जिसे देखकर पूरा परिवार घबरा गया। पीड़ित रविंद्र डरकर काम छोड़कर पुणे से ग्वालियर आ गया। इसके बाद युवक एडवोकेट वकील प्रद्युम्न सिंह के पास पहुंच गया और उनसे कानूनी सलाह ली।
यह भी पढ़ें-कौन हैं एमपी के विधायक सुरेंद्र पटवा: इंदौर कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
ग्वालियर कोर्ट पहुंचा 46 करोड़ का केस
वकील प्रद्युम्न सिंह ने रविंद्र को बताया कि यह एक आयकर विभाग का नोटिस है, जिसमें लिखा है कि तुम्हारे खाते में 46 करोड़ 18 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है। इतना सुनते ही युवक के होश उड़ गए, उसने कहा कि उसे किसी ने जानबूझकर फंसाया है। इसके बाद वह तत्काल थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया तो रविंद्र ने अब ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
इस तरह कुक के खाते में आए 46 करोड़ रुपए
रविंद्र ने बताया कि मेरे खाते में पूरे साल में 3 लाख का भी लेनदेन नहीं होता फिर इतने पैसे मैं कहां से लाऊंगा। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 7 साल पहले जब रविंद्र एक टोल कंपनी में काम करते थे तो उस दौरन वहां के सुपरवाइजर शशिभूषण राय ने उनके दस्तावेज लेकर पीएफ अकाउंट के शौर्या ट्रेडिंग नाम की कंपनी से जुड़ा है। फिलहाल पूरे मामले की बरीकी से जांच की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछो कौनसा गिरोह काम कर रहा है।
