सार

भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में सिरोंज रोड पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कार और बाइक की टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सिरोंज रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक खेत में जा गिरी और कार पलट गई। हादसे के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए।

शादी समारोह में जा रहे थे तीनों युवक 

बैरसिया पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक - शुभम कुशवाह (18), मिथलेश कुशवाह (21) और नीरज केवट (16) गुनगा थाना क्षेत्र के सागोनी गांव के निवासी थे। नीरज और शुभम गांव के स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, जबकि मिथलेश मजदूरी करता था। ये तीनों नीरज की मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए रविवार देर शाम शमशाबाद जा रहे थे।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

हादसा तब हुआ, जब तीनों सिरोंज रोड पर भूरी पठार के पास पहुंचे। सामने से आ रही तेज रफ्तार केयूवी कार (एमपी-04-सीक्यू-9231) ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शुभम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नीरज की मौत देर रात और मिथलेश ने सोमवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कार चालक की लापरवाही का परिणाम 

स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों के मुताबिक, कार चालक पहले भी एक वाहन और एक गाय को टक्कर मार चुका था। बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार पलट गई। कार में सवार चार लोगों को एयरबैग खुलने की वजह से चोट नहीं आई, लेकिन वे सभी मौके से भाग गए।

पुलिस कर रही है जांच

बैरसिया पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कार चालक और उसमें सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है। भोपाल पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

 

ये भी पढ़ें…

इस शहर में अब भिखारियों को पैसे देने वालों पर दर्ज होगा पुलिस केस!

भोपाल में पड़ोसी की शर्मनाक हरकत बनीं 9 कक्षा की छात्रा के जान की दुश्मन