भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चमन महल से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। किसानों के लिए भावांतर योजना की जानकारी दी। पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए त्यौहारों पर केवल स्वदेशी खरीदने का आह्वान किया।

परंपराओं के बीच भविष्य की राह दिखाने का संकल्प जब सरकार उठाती है, तो उसका असर सीधा जनता तक जाता है। रविवार को ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में स्थित ऐतिहासिक चमन महल से ग्रामीणों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए अलग-अलग मिशन पर काम कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि "सबका विकास" केवल नारा नहीं, बल्कि हमारी सरकार का संकल्प है, जिसे हर वादे को पूरा करके सिद्ध किया जाएगा।

स्वदेशी अपनाने की शपथ, सीएम ने दिया हर घर स्वदेशी का संदेश

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को ‘स्वदेशी संकल्प’ की शपथ दिलाई। उन्होंने आग्रह किया कि हर नागरिक त्यौहारों पर केवल देश में बने सामानों को खरीदे, जिससे कारीगरों, शिल्पकारों और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का नारा देते हुए कहा कि मिट्टी के दिये, कुल्हड़, मटके और अन्य स्वदेशी उत्पाद ही हमारे त्यौहारों की असली चमक हैं।

यह भी पढ़ें: जनता दर्शन में बूढ़ी मां की पुकार सुन भावुक हुए सीएम योगी, बेटे को भेजा अस्पताल

किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर भावांतर योजना से बड़ी राहत का ऐलान

डॉ. यादव ने किसानों को भावांतर योजना की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि 5 से 25 अक्टूबर के बीच पंजीयन कराया जा सकता है। इसके तहत 1 नवंबर से 31 जनवरी 2026 तक बेची गई सोयाबीन फसल पर यदि किसान को समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल नहीं मिलता, तो बाजार भाव और समर्थन मूल्य के बीच का अंतर सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने पहली बार ग्राम जगदीशपुर पहुंचकर आनंद व्यक्त किया और गोंडवाना साम्राज्य के गौरवपूर्ण इतिहास को नमन किया। उन्होंने स्थानीय स्वदेशी उत्पाद स्टॉलों का अवलोकन किया और मिट्टी के दिये व तवे व्यक्तिगत रूप से खरीदकर कारीगरों को नगद भुगतान किया। इस अवसर पर उन्हें पौधा भेंटकर और किशमिश खिलाकर गांववासियों ने स्वागत किया।

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ में स्वदेशी त्यौहार मनाने की सर्वदलीय अपील

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का 126वां एपिसोड ग्रामीण महिलाओं के साथ सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इस बार त्यौहार केवल स्वदेशी सामानों से ही मनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ को जीवन का मंत्र बनाएं। प्रधानमंत्री ने अमर शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को हर कोई कम से कम एक खादी वस्त्र अवश्य खरीदे।

मोदी ने यह भी बताया कि भारत सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कोलकाता की दुर्गा पूजा को पहले ही इस सूची में स्थान मिलने का जिक्र किया और देशभर की बहनों तथा कलाकारों के साहस व योगदान की सराहना की।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने बैरसिया में सुनी PM की 'मन की बात', साथ में थीं खास नारी शक्ति