Bhopal Model Khushboo Murdere Case : भोपाल में 21 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत से सनसनी फैली हुई है। बॉयफ्रेंड कासिम अहमद पर हत्या करने के आरोप लग रहे हैं। कैसे वह खुशी की जिदंगी में विलेन बनकर आया और डेढ़ साल के अंदर जिदंगी खत्म कर दी।
भोपाल की 21 साल की मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा की मौत के मामले से हड़कंप मचा हुआ है। युवती के परिवार ने बॉयफ्रेंड कासिम अहमद पर हत्या का आरोप लगया है। बता दें कि मॉडल का शव सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में मिला था, जिसे उसका प्रेमी लेकर पहुंचा था। दोनों उज्जैन से भोपाल आ रहे थे, इसी बीच खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
खुशबू बैंक की नौकरी छोड़कर बनी थी मॉडल
भोपाल पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि खुशबू पहले एक निजी बैंक में काम करती थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने नौकरी छोड़ दी और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने लगी। खुशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और इंस्टाग्राम पर उसका अकाउंट ‘डायमंड गर्ल’ नाम से था। जिस पर उसके करीब 12 हजार फॉलोअर्स थे। वह भोपाल और कई शहरों में लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती थी। खुशबू ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी।
खुशबू की डेढ़ साल पहले हुई ती कासिम से मुलाकात
बताया जाता है कि खुशबू की डेढ़ साल पहले एक इवेंट में कासिम अहमद से हुई थी। आरोप है कि कासिम राहुल बनकर खुशी से मिला था। दोनों में दोस्ती हुई और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। बाद में आरोपी ने लड़की की मां को बताया था कि वह मुसलमान है और बेटी को पसंद करता है। आप टेंशन नहीं लो आपकी बेटी खुश है। अब मां लक्ष्मी अहिरवार ने आरोपी पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।
खुशबू परिवार की इकलौती कमाने वाली बेटी थी
बता दें कि खुशबू की दौ और बहनें हैं, वहीं भाई की पहले मौत हो चुकी है, पिता का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। ऐसे में खुशी अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली बेटी थी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर जिस तरह से निशान मिले हैं, उससे साफ पता चलता है कि कासिम ने बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। इसके बाद झूठी कहानी गढ़ते हुए शव को अस्पताल लेकर पहुंचा।
