राजस्थान के अलवर में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता पिता की कुल्हाड़ी मार-मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर करने के बाद आरोपी भाग निकला। 

राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ ऐसी क्रूरता की उनकी हत्या कर दी। आरोपी ने जानवरों की तरह कुल्हाड़ी से तब तक ताबड़तोड़ हमला करता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

खून से लहुलूहान हालत में पड़ी थीं लाशें..

दरअसल, यह दर्दनाक घटना अलवर जिले के बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव की है। जहां शनिवार रात करीब 12 बजे आरोपी बेटे ओमप्रकाश (26) ने अपने माता पिता की शराब के नशे में आकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान हरिराम जाटव (70) शांति (65) देवी के रूप में हुई। रविवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों के शव खून से लहूलुहान हालत में पड़े थे। डीएसपी कैलाश जिंदल व SHO विजयपाल सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

भाई ने बताई अपने कतिल भाई की कहानी

आरोपी के भाई मोहरपाल ने बताया कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश शराब पीने का आदि था, उसको इतनी लत लग चुकी थी की रोजाना पीकर आता था। इसके बाद आए दिन माता-पिता से झगड़ता था। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट तक करता था। शनिवार रात भी वह नशे में था, आते ही विवाद करने लगा, बात इतनी बिगड़ गई कि कुल्हाड़ी लेकर आया और दोनों पर हमला कर दिया। सिर और सीने में कुल्हाड़ी लगने से खून ज्यादा बह जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलवर में ही रहता है, वह मजदूरी करता है। वहीं उनका भाई अनमैरिड है, जो माता-पिता के साथ रहता है। मोहरपाल ने अपने ही भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।