छिंदवाड़ा कफ सिरप केस में उपचारित बच्चों और उनके परिवारों से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर में मिलेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह परिवारों के साथ है। सभी बच्चों का इलाज सरकार कराएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर पहुंचकर उपचारित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री परिवारों को भावनात्मक रूप से संबल प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पूरी तरह परिवारों के साथ खड़ी है। अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों का इलाज सरकार के खर्च पर कराया जाएगा।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे नागपुर स्थित एम्स, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर (जीएमसी) में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। सीएम परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से भी बातचीत करेंगे।

छिंदवाड़ा के चार बच्चे नागपुर में उपचाराधीन

वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के चार बच्चे नागपुर में भर्ती हैं। इनमें से दो बच्चे एम्स नागपुर, एक बच्चा न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और एक बच्चा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में उपचाराधीन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हाल ही में छिंदवाड़ा जिले में भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चुके हैं।

Scroll to load tweet…

'यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी भी पीड़ा है'- सीएम मोहन यादव

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा-

यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी और हम सबकी पीड़ा है। आपके बच्चों का दुख मेरा भी दुख है। वेदना की इस घड़ी में मैं और पूरी सरकार आपके साथ हैं।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

'कोई असहाय महसूस न करे'- सरकार हर परिवार के साथ

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी परिजन खुद को असहाय या अकेला महसूस न करे। सरकार ने यह भी कहा है कि सभी आवश्यक शासकीय मदद तत्परता से उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

उच्चस्तरीय जांच जारी- कई अधिकारी निलंबित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित किया है- शोभित कोष्टा, उप औषधि नियंत्रक (भोपाल), शरद जैन, औषधि निरीक्षक (जबलपुर), गौरव शर्मा, औषधि निरीक्षक (छिंदवाड़ा)। इसके साथ ही फूड एंड ड्रग कंट्रोलर को स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि बच्चों के इलाज में कोई कमी न रहे, इसके लिए प्रशासनिक टीम तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें

अफवाहों से निपटने के लिए तैयार रहें कलेक्टर्स, भोपाल कॉन्फ्रेंस में सख्त निर्देश

MP News: राजस्व रिकॉर्ड रूम अब बैंक के लॉकर जैसा, IAS ने दिखाई इसकी फिल्म