सार

सीएम की कुर्सी पर शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ मोहन यादव के बैठने के बाद से ये चर्चा भी चल पड़ी है कि लाड़ली बहना योजना भी चलेगी या नहीं। ऐसे में गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम मोहन यादव ने अपनी बात रखी।

भोपाल. लाड़ली बहना को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान आया है। इससे पहले जब शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं बने तो लाड़ली बहनाएं शिवराज सिंह से मिलते ही रोने लगी थीं। अब डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर विधानसभा सत्र में बड़ा बयान दिया है।

 

लाड़ली बहना योजना के सवाल पर दिया जवाब

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान लाड़ली बहना योजना पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि तय तारीख पर लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी। दरअसल ये बात उन्होंने लाड़ली बहना योजना पर उठे सवाल के जवाब में कही। उन्होंने साफ कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि तय तारीख पर डाली जा रही है। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इससे साफ पता चल रहा है कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी और लाड़ली बहनों को तय समय पर किश्त मिलती रहेगी।

बस और ट्रेन से अयोध्या भेजेंगे

डॉ मोहन यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान यह भी कहा कि जो लोग अयोध्या जाना चाहते हैं। उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बस और ट्रेन से अयोध्या भेजा जाएगा। यानी मध्यप्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब विभिन्न तीर्थ स्थलों के साथ ही अयोध्या भी जा सकेंगे। सीएम ने कहा कि हम राम भक्तों का फूल बिछाकर स्वागत करेंगे और उन्हें अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें: बाथरूम में नहाने गई महिला का वेटर बनाने लगा वीडियो, होटल में रूके रात तो इन बातों रखें ध्यान

55 एक्सीलेंस कॉलेज खोलने की घोषणा

सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में 55 एक्सीलेंस कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: मालदीव से एमपी में कोरोना लेकर आए महिला पुरुष, इंदौर में किया होम आईसोलेट