सार
दिल्ली से रतलाम आया एक युवक अपने साथ मां और बहन को भी लेकर आया। वह यहां एक होटल में रूका, जहां उसकी बहन का नहाते समय उसी होटल के वेटर ने वीडियो बनाया।
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में नौकरी करने के लिए आए एक युवक ने यहां की मशहूर होटल के एक कमरा लिया। वह साथ में उसकी बहन और मां भी आई थी। ऐसे में जब युवक की बहन बाथरूम में नहाने के लिए गई तो उसी होटल के वेटर ने चुपके से उसका नहाते हुए वीडियो बनाने लगा। लेकिन जैसे ही वह वीडियो बनाने लगा था। युवती को अहसास हो गया कि कोई उसे देख रहा है या वीडियो बना रहा है। ऐसे में उसने बाथरूम में ही चिल्ला चोट शुरू कर दी।
वीडियो बनाते देख चिल्लाने लगी लड़की
बाथरूम में नहा रही बहन को चिल्लाते देख उसकी मां और भाई ने तुरंत वेटर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद वेटर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वेटर को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रतलाम की सागर होटल में न्यूड वीडियो
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम मध्यप्रदेश में लगी थी। वह यहां ड्यूटी ज्वाइन करने आया तो साथ में अपनी बहन और मां को भी लेकर आ गया था। लेकिन उसे क्या मालूम था कि जिस होटल में वह रूकेगा। वहां उसके परिवार वालों के साथ ऐसी हरकत हो सकती है। ये होटल रतलाम शहर में डाट की पुलिस के समीप स्थित सागर होटल बताया जा रहा है। जिसका नाम भी शहर में चलता है। इसके बावजूद इस प्रकार की हरकत से परिवार टेंशन में आ गया था। जिन्होंने वेटर को पिटाई लगाकर पुलिस के हवाले किया।
यह भी पढ़ें: 200 रुपए के लिए 10 वीं के स्टूडेंट को नंगा करके पीटा, शराब पिलाकर की गंदी हरकत, वीडियो वायरल
आप भी कहीं रूके रात तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी बाहर घूमने जा रहे हैं या फिर किसी काम से जा रहे हैं और आपको होटल में रूकना है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ें।
- जिस होटल में रूके वो शहरी क्षेत्र में स्थित और देखने में ठीक ठाक होना चाहिए।
- कमरे के अंदर अच्छे से चेक कर लें कि कहीं कोई कैमरा नहीं लगा हो।
- बाथरूम में नहाते वक्त भी देख लें कि कहीं कोई खिड़की या दरवाजा है तो उसे ठीक से बंद कर दें।
- आपको अगर कहीं कैमरा लगे होने की आशंका है तो उस पर टॉवेल या कोई कपड़ा डाल दें।
- नहाते वक्त पूरे कपड़े उतारकर नहीं नहाएं। अगर कहीं कैमरा लगा होने की शंका है तो इसकी तुरंत होटल के मैनेजर को शिकायत करें।
- होटल में कमरा बुक करने से पहले या ठहरने से पहले उस होटल के बारे में आप इंटरनेट पर भी जानकारी चेक कर सकते हैं।
- होटल के कमरे में अगर आप रात गुजार रहे हैं तो वहां भी सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर कहीं कैमरे भी लगे हैं तो इससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
- आजकल अधिकतर होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं। ऐसे में आप ये भी चेक कर लें कि आपको कमरे में भी तो कोई कैमरा नहीं लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदलेंगे शराब के दाम, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगी