पैरों से लिख दी अपनी तकदीर: नहीं हैं दोनों हाथ, पहले ही प्रयास में देवास के इस शख्स ने पास की पटवारी की परीक्षा, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले एक शख्स ने पहले ही प्रयास में पटवारी की परीक्षा पास कर ली है। हैरान करने वाली बात है कि शख्स के दोनों हाथ नहीं है और उसने पैरों से लिखकर यह परीक्षा पास की है।

Gaurav Shukla | Updated : Jul 04 2023, 03:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देवास: सोनकच्छ तहसील के नगर परिषद पीपलरावां में जन्में आमीन ने इतिहास रच दिया है। दोनों हाथ न होने के बावूजद उन्होंने पटवारी की परीक्षा पास कर ली है। अपने पैरों से लिखकर उन्होंने यह परीक्षा पास की है। बताया जा रहा है कि आमीन का परिवार काफी निर्धन है और मजदूरी से ही घर का खर्च चलता है। 

Related Video