MP Road Accident Update: धार जिले के कुक्षी में बड़ा हादसा, स्कूल जा रही छात्राओं को अज्ञात वाहन ने रौंदा। सात घायल, दो की हालत गंभीर। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया, फरार वाहन की तलाश जारी।
Dhar Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आदिवासी छात्रावास की छात्राएं जैसे ही स्कूल के लिए निकलीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सात छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायल छात्राओं को कुक्षी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दो छात्राओं के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी पांच को सामान्य चोटें लगी हैं।
स्कूल का रास्ता बना हादसे का कारण-रोज पैदल जाती थीं छात्राएं
जानकारी के अनुसार, सभी घायल छात्राएं शासकीय आदिवासी सीनियर बालिका छात्रावास कुक्षी में रहती हैं। छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है, जिसे ये छात्राएं हर दिन पैदल तय करती हैं। शनिवार सुबह भी सभी 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राएं रोज की तरह स्कूल जा रही थीं। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
चालक फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से टायरों के निशान और टूटे वाहन के हिस्से भी जब्त किए हैं।
अस्पताल में मचा हड़कंप-परिजन पहुंचे और रो पड़े
जैसे ही हादसे की खबर छात्रावास और स्कूल में पहुंची, स्टाफ मौके पर दौड़ पड़ा। घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में अभिभावक रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि दो छात्राओं की स्थिति चिंताजनक है, जबकि अन्य छात्राओं का इलाज जारी है।
कौन-कौन हुई घायल?
हादसे में घायल छात्राओं की पहचान इस प्रकार है —
- पूजा पुत्री अंतरसिंह
- बबिता पुत्री कैलाश
- लक्ष्मी पुत्री रमेश
- दिव्या पुत्री चमला
- अर्पिता पुत्री मंशाराम
- रिना पुत्री इंडूसिंह
- सीमा पुत्री रणसिंह
कौन था वो चालक जिसने मासूमों को रौंदा?
पुलिस की जांच जारी है, लेकिन अभी तक वाहन और उसके चालक का कोई सुराग नहीं मिला है। सवाल यही है-क्या लापरवाही ने इन मासूमों की ज़िंदगी खतरे में डाल दी, या यह किसी नशे में धुत चालक की करतूत थी? फिलहाल सभी घायल छात्राओं का इलाज जारी है और जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
