Dharmendra Birth Anniversary : बॉलीवुड के सुपर स्टार और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र का आज 90वां जन्मदिन है। इस मौके पर भोपाल के एक ऑटो चालक फैन ने अनोखी श्रद्धांजलि देते हुए पूरे दिन मुफ्त ऑटो चला रहे हैं।

Madhya Pradesh News : बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र देओल की आज बर्थ एनिवर्सरी है। मुंबई से लेकर पंजाब तक लोग उनको 90वें जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। क्योंकि उनका असली हीरो बर्थड़े से महज 15 दिन पहले 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा जो कह गया। इसी बीच भोपाल में ही-मैन का एक ऐसा भी फैन है, जिसने ऐलान किया कि वह धर्मेंद्र के बर्थेडे पर वह पूरे दिन अपना ऑटो फ्री चलाएंगे। यानि वह किसी भी सवारी से एक रूपया किराया नहीं लेंगे।

आखिर कौन है धर्मेंद्र का असली फैन

ही-मैन का अनोखे ढंग से जन्मदिन मनाने वाले इस फैन का नाम कैलाश रैकवार हैं। जो हर बार अपने हीरो का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी कैलाश पूरे दिन ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने सुपर स्टार की याद में मुफ्त में ऑटो चलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने ऑटो में पीछे तरफ एक धर्मेंद्र का पोस्टर भी लगा रखा है। जिसमें पर लिखा है कि हीरो की याद में फ्री ऑटो भी लिख रखा है।

धर्मेंद्र की याद में चलाते हैं 'गजब धरम जी फैंस क्लब'

कैलाश सुबह 7 बजे से ऑटो चलाना शुरू किया है, जो शाम तक जारी रहेगा। इस दौरान वह किसी भी यात्री से कोई किराया नहीं लेंगे। कैलाश ने बताया कि वह अपने स्टार के बहुत बड़े फैन हैं। वह उनको अपने भगवान की तरह पूजते हैं। उन्होंने धर्मेंद्र की करीब-करीब सारी फिल्में देखी हैं। उनका कहना है कि जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो पूरा परिवार सिनेमा देखने जाता है। हमारे घर में उनकी शुरू से लेकर अब तक की करीब 100 से ज्यादा फोटोज हैं। इतना ही नहीं कैलाश 'गजब धरम जी फैंस क्लब' भी चलाते हैं, जिसकी स्थापना करीब 20 वर्ष पहले की है। उन्होंने कहा जब इस साल सुपर हिट फिल्म 50 साल पूरे होने पर रिलीज होगी तो इस मौके पर विशेष कार्यक्रम भी रखा था।