Pregnant Woman Abduction Case: कौन हैं वो योगी जिसने ग्वालियर को हिलाकर रख दिया? ससुराल से गर्भवती महिला का अपहरण, 70 राउंड फायरिंग, पुलिस हैरान। कैसे हुआ ये दुस्साहसिक अपहरण और ज़िले में अब भी क्या ख़तरा मंडरा रहा है? पूरी चौंकाने वाली कहानी अंदर।

Gwalior Pregnant Woman Kidnapping: ग्वालियर के गुर्जा गांव में एक फिल्मी स्टाइल की घटना ने पूरे जिले को हिला दिया। प्रेग्नेंट महिला अंजू को उसके ससुराल से उठा लिया गया और पूरे जिले में हड़कंप मच गया। आरोपी जोगेंद्र उर्फ योगी ने ससुराल में इतनी गोलियां चलवाई कि पुलिस के खोखे भी गिनने पड़ गए। यह केस केवल अपहरण का नहीं, बल्कि फिल्मी स्टाइल के अपराध का उदाहरण है। ग्वालियर पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद किया, लेकिन योगी और उसके साथी अब भी फरार हैं। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है। योगी का नाम अपराध की दुनिया में पहले से दर्ज है। पहले अंजू और योगी की शादी तय थी, लेकिन परिवार ने उसकी अपराधी छवि को देखते हुए मना कर दिया। यही वजह थी कि योगी का गुस्सा और जुनून इस कदर बढ़ गया कि उसने पूरे गांव में आतंक फैला दिया।

कौन है योगी और क्यों उसने ऐसा किया?

जोगेंद्र उर्फ योगी एक ऐसा अपराधी है, जिसकी छवि पहले से ही डरावनी थी। अंजू से उसकी नजदीकियां पहले प्यार में बदल चुकी थीं, लेकिन शादी टूटने के बाद उसने ससुराल में हमला करने और अंजू को उठाने का फैसला किया। यह केवल प्यार का जुनून नहीं, बल्कि क्रूरता और अपराध की मिसाल है।

कैसे हुआ अपहरण और फायरिंग का ड्रामा?

11 जुलाई 2024 को अंजू की शादी के समय से ही योगी और परिवार के बीच दुश्मनी थी। बुधवार रात साढ़े आठ बजे योगी अपने 15 साथियों के साथ ससुराल में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग की। लगभग 70 राउंड गोलियां चलीं। पुलिसकर्मी घटना के बाद खोखे गिनते रहे। अंजू को जबरन उसके कमरे से उठाया गया और जंगल की ओर ले जाया गया।

पुलिस कैसे बरामद कर पाई महिला?

ग्वालियर-बानमौर के जंगल में लगभग 20-25 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद, अंजू को पुलिस ने बरामद किया। अब अंजू का इलाज पुलिस की सुरक्षा में चल रहा है। जंगल में पैदल चलने की वजह से उसके पैर कट गए थे।

फरार योगी की गिरफ्तारी कब तक संभव?

योगी और उसके भाई चंबल इलाके के कई जिलों में पहले से ही अपराधों में शामिल हैं। पुलिस ने 12 लोगों को नामजद किया है और चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। अभी उनके साथी और योगी फरार हैं, लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

क्या पिता ने बनाया योगी को अपराधी?

बताया जा रहा है कि योगी के पिता ने उसे अपराध की दुनिया में धकेला। वह चाहते थे कि लोग उनके बेटे से डरें। यही कारण है कि योगी ने अपराध की राह अपनाई और जिले में दहशत फैलाई।