सार

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर वर्मा पर उनकी भाभी ने गाली-गलौज और बदसलूकी का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राव थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इंदौर.  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में राऊ पुलिस थाने में केश और शिल्पी आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ उनके भाई की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है, महिला संगीता वर्मा का आरोप है कि उनके साथ गाली गलौज कर बदसलूकी की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

भाई की पत्नी संगीता वर्मा से विवाद

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा का किसी बात को लेकर उनके छोटे भाई की पत्नी संगीता वर्मा से विवाद हो रहा है। यह विवाद इंदौर के राऊ में स्थित यश ढाबे का बताया जा रहा है जिसको लेकर नंदकिशोर वर्मा और उनके भतीजे वह भाई की पत्नी से विवाद चल रहा है। इस मामले में वायरल वीडियो में दिख रही घटना के बाद महिला ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

प्रभावित हो सकती है प्रतिष्ठा

राऊ पुलिस ने इस मामले में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 296, 351 2 और 115  2 के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह मामला अब राजनीतिक तुल भी पकड़ सकता है। हालांकि इस घटना से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हो सकती है। 

पर्सनल मामला लेकिन बड़ा पद 

हालांकि यह मामला उनका पारिवारिक है, लेकिन उनका पद बड़ा होने के कारण यह सुर्खियों में आ गया है। हालांकि वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने गलत नियत से उनके कपड़े नहीं पकड़े थे। लेकिन दोनों के बीच जमकर बहस हो रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव भी किया था। इसके बाद मामला थाने पहुंचा और महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक