Indore में एक महिला ने अकेलेपन से तंग आकर वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगा ली। तलाक के बाद अलग रह रही थी, सुसाइड नोट में लिखा "अब जीने की तमन्ना नहीं, अकेलापन खा गया।" पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Video Call Suicide Case Indore: इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक तलाकशुदा महिला ने अपने पूर्व पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान रेशमा के रूप में हुई है, जो इंदौर के पालदा इलाके में किराए के मकान में अकेली रहती थी। तीन साल पहले उसका तलाक हो गया था। उसके मायके वाले उसी इलाके में रहते हैं, लेकिन रेशमा कुछ दूरी पर अकेले रह रही थी।

तीन साल पहले टूटा रिश्ता, अकेली रह रही थी मायके के पास 

पुलिस जानकारी के अनुसार, रेशमा (30) की शादी सनावद निवासी सईद से हुई थी, लेकिन तीन साल पहले दोनों का तलाक हो गया। तब से रेशमा अपने मायके के पास पालदा इलाके में अकेली रह रही थी। वह अक्सर मानसिक तनाव में रहती थी और किसी से ज्यादा मिलती-जुलती भी नहीं थी।

वीडियो कॉल पर पति से की आखिरी बात, फिर लगा ली फांसी 

घटना की रात रेशमा ने अपने पूर्व पति सईद को वीडियो कॉल किया। बातचीत के दौरान ही उसने कहा-"अब और नहीं सहा जाता, जीने की तमन्ना खत्म हो चुकी है।" और इसके कुछ ही पलों में उसने फांसी का फंदा लगा लिया। वीडियो कॉल उस वक्त भी चालू था।

सुसाइड नोट में लिखा- "अकेलेपन से परेशान हूं, अब जीना नहीं..." 

रेशमा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था – "मैं अकेले रहते-रहते बहुत परेशान हो गई हूं। अब इस जीवन से कोई उम्मीद नहीं बची। बच्चे भी नहीं हैं, इसलिए जाने का फैसला ले रही हूं।"

मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे स्वजन, तब तक हो चुकी थी बहुत देर 

जब रेशमा ने फांसी लगाई, तब मकान मालिक ने कुछ आवाजें सुनीं और अनहोनी की आशंका में तुरंत उसके परिजनों को खबर दी। जब तक स्वजन कमरे में पहुंचे, रेशमा की जान जा चुकी थी। पुलिस को घटनास्थल से मोबाइल और सुसाइड नोट मिला है।

पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, जांच जारी 

 रेशमा के शव के पास ही मोबाइल रखा था, जिसमें वीडियो काॅल चालू थी। आजाद नगर थाना पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है और मानसिक स्वास्थ्य पर एक बार फिर सवाल उठा दिए हैं।