जबलपुर में फिल्मी ड्रामा!  प्रेमी संग भागी युवती को परिजनों ने थाने के सामने घेरा, बीच सड़क मारपीट, अफरा-तफरी मच गई! क्या थी लव स्टोरी का सच? जानिए पुलिस की कार्रवाई और रीवा कनेक्शन की पूरी कहानी...

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रेमी जोड़े को युवती के परिजनों ने ओमती थाना परिसर के सामने फिल्मी अंदाज में घेरकर पीट डाला। यह घटना मंगलवार की है जब लड़की और लड़का कोर्ट मैरिज के लिए जा रहे थे।

रीवा की युवती 15 दिन पहले हुई थी लापता 

बताया जा रहा है कि युवती रीवा की रहने वाली है और 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिजनों ने स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार को सूचना मिली कि युवती जबलपुर में है और प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली है। जैसे ही परिजन जबलपुर पहुंचे, उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास से गुजरते प्रेमी जोड़े को पहचान लिया और उनका पीछा किया।

ओमती थाने के सामने हुई मारपीट 

प्रेमी जोड़ा जैसे ही ओमती थाने के पास पहुंचा, परिजनों ने उन्हें घेर लिया और सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी। इस घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को थाने ले गई। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि युवती की गुमशुदगी रीवा में दर्ज है।

पुलिस ने संभाली स्थिति, मामला रीवा पुलिस को सौंपा जाएगा

घटना की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि लड़की की गुमशुदगी का मामला रीवा में दर्ज है और आगे की कार्रवाई रीवा पुलिस द्वारा की जाएगी। दोनों पक्षों को थाने लाया गया है और युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस के अनुसार, मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है। युवती बालिग है, लेकिन उसकी सुरक्षा और सहमति की पुष्टि के लिए सभी कानूनी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना को लेकर पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।