जब प्रेमी ने मंदिर में रचाई दूसरी शादी, तब पहली गर्लफ्रेंड पहुंची पेट्रोल लेकर! दरवाजा तोड़ा, फिर पूरे घर को कर दिया राख... पढ़ें आगजनी और धोखे की पूरी कहानी!
Jabalpur Love Triangle Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र के कुदवारी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम में मिले धोखे ने एक प्रेमिका को हैवान बना दिया। जब प्रेमी ने मंदिर में दूसरी युवती से शादी की, तो पहली गर्लफ्रेंड पेट्रोल की बोतल लेकर उसके घर पहुंची और आग लगा दी। मामला अब कोर्ट-कचहरी तक पहुंच चुका है और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
जब प्रेम का अंत जलती लपटों में हुआ
प्रेमिका, जो कि एक तलाकशुदा महिला है, का दावा है कि वह विजय सोनी नाम के डिलीवरी बॉय के साथ पिछले दो सालों से लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। लड़की ने बताया कि विजय ने शादी का वादा किया था और साथ में रहते हुए उसका पूरा खर्चा भी उठाया था। लेकिन अचानक एक दिन विजय ने दूसरी लड़की से शादी रचा ली।
शादी के दिन ही कर दिया आग का तांडव
घटना वाले दिन विजय मंदिर में अंबिका सोनी के साथ सात फेरे ले रहा था, तभी पहली प्रेमिका उसके घर पहुंची और दरवाजा तोड़कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची, लेकिन तब तक घर काफी जल चुका था।
FIR का खेल: दोनों पक्षों ने दर्ज कराए केस
विजय के पिता प्रकाश सोनी ने अधारताल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें प्रेमिका पर IPC की धारा 332 और 326 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं प्रेमिका ने भी पुलिस को विजय पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और धोखा देने की शिकायत दी है।
‘वो मुझे फंसा रही है’ बनाम ‘मेरे पास सबूत हैं’
विजय की पत्नी अंबिका का दावा है कि वह ही असली प्रेमिका है और पिछले छह सालों से विजय से प्रेम कर रही थी। वहीं दूसरी लड़की ने पुलिस को लिव-इन और शादी के सबूत के रूप में फोटो और कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी हैं।
क्या है आगे की कार्रवाई?
पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में इसे लेकर जबरदस्त चर्चा है। पुलिस जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
