सार
गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण करने के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले कि शराब की खपत को कम करने के लिए सरकार नई आबकारी नीति पर काम करने की कर रही तैयारी।
जबलपुर ( jabalpur). पूरे देश में गुरुवार के दिन 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सुप्रीमों शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर को गैरीसन मैदान में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद जनता को संबोंधित किया। इस दौरान लोगों को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए प्रदेश हित की कई बाते कहीं। पढ़िए क्या कहे सीएम ने।
शराब की खपत को कम करने के लिए बनेगी नई नीति
सीएम ने गणतंत्र दिवस के लिए जबलपुर के गैरीसन मैदान में आयोजित किए गए समारोह में सबसे पहले प्रदेश की जनता को बसंत पंचमी की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नई आबकारी नीति पर तैयार की जा रही है। सीएम ने अपने भाषण में प्रदेश की जनता से अपील की है कि किसी खास अवसर जैसे बर्थ डे, मैरिज एनिवर्सरी या किसी अन्य अवसरों पर मदिरा पान या पार्टी पर खर्च करने की बजाए इस अवसर पर पौधा लगाएं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे खुद पौधे लगाते है।
जबलपुर को मिलेगी खास सौगात
सीएम चौहान ने इस अवसर घोषणा की कि प्रदेश में दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क जबलपुर में बनाया जाएगा। आपको बता दे कि पहला पार्क भोपाल में बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले में नई इंडस्ट्रियल सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए नेशनल हाइवे नंबर 30 पर 332 हेक्टेयर जमीन मार्क की गई। इस सिटी के अंदर रेसिडेंसियल एरिया, होटल और हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा।
आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का है लक्ष्य
सीएम ने अपने भाषण में कहा कि राज्य सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। इसके लिए सीएम ने प्रदेश की जनता के साथ की अपेक्षा की है। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रदेश के नागरिक इसके विकास और समृद्धि के लिए सतत प्रयास करे।
जानकारी हो कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम के द्वारा कुछ दिन पहले ग्लोबल इनवेस्टर समिट का भी आयोजन किया था जिसमें प्रदेश के विकास के लिए करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव आए है।