वीडियो: जानिए Ujjain Rape Case में आरोपी की गिरफ्तारी तक बड़े अपडेट, 72 घंटे में चेक हुए 1000 से ज्यादा कैमरे और ऐसे लगा सुराग

उज्जैन से सामने आई शर्मसार करने वाली घटना में पुलिस ने आरोपी भरत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि 72 घंटे के दौरान 1000 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक कर पुलिस आरोपी तक पहुंची।

/ Updated: Sep 29 2023, 12:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना बीते दिनों सामने आई। 12 साल की मासूम के साथ हुई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। वह दर-दर भटकती रही लेकिन कोई भी आगे नहीं आया।

युवती के प्राइवेट पार्ट से खून भी बह रहा था। इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ और घटना 26 सितंबर के पहले की बताई जा रही है। पीड़िता दांडी आश्रम के पास में मिली थी और वह तकरीबन आठ किलोमीटर तक पैदल चली। इस बीच उसने मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। घटना को लेकर उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मेडिकल में मासूम के साथ रेप की पुष्टि हुई। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया। इस मामले में 5 ऑटो चालको को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही पता लगा कि बच्ची 5 ऑटो चालकों के संपर्क में आई थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में भरत सोनी नाम के ऑटो चालक ने अफना जुर्म कबूल किया है। वह ही बच्चों को अपने साथ लेकर गया था। मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि मामला संवेदनशील है औऱ फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसे चलाया जाएगा। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि एसआईटी की टीम ने 72 घंटे तक सड़क, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास लगे एक हजार से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकी। इस घटना में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए एफएसएल और डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा।