सार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तलवारबाजी की कला में भी पारंगत हैं। हाल ही में एमपी के रीवा जिले में आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी इस कला का सार्वजनिक प्रदर्शन किया।
CM Mohan Yadav. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा जिले में रोड शो के दौरान तलवारबाजी का करतब दिखाई दिए। इसे देखकर जनता ने जमकर तालियां बजाईं और मुख्यमंत्री का उत्साहवर्धन किया। इससे पहले भी जब उन्हें सीएम पद के तौर पर नॉमिनेट किया गया था, तब भी तलवारबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
करोड़ों की विकास परियोजनाओं की शुरूआत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ₹337 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि रीवा की पावन धरा पर विकास की गंगा अविरल प्रवाहित होती रहे, ये हमारी सरकार का संकल्प है। हम अंत्योदय के लक्ष्यों को पूर्ण कर जनसेवा तथा लोककल्याण का नया इतिहास रचेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया और सीएम ने पब्लिक रैली को भी संबोधित किया।
रीवा में सीएम का भव्य स्वागत किया गया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा जिले में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने रोड शो का भी आयोजन किया गया। जहां दोनों तरफ से लोगों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वहीं सीएम ने भी आम जनता पर फूल बरसाए। किसी ने उनसे कहा कि जरा तलवार भांज दीजिए तो वे मना नहीं कर सके और गाड़ी पर ही तलवार बाजी का नमूना आम जनता को दिखा दिया। सोशल मीडिया पर सीएम की तलवारबाजी का यह वीडियो वायरल है।
यह भी पढ़ें
ISRO चीफ ने दी बड़ी जानकारी- जानें कैसे काम कर रहा XPoSat- आदित्य L1 कब पहुंचेगा आर्बिट