मध्यप्रदेश में 2018 में कुल मतदान 74.97 प्रतिशत हुआ था। वहीं 2023 में भी कुल मतदान 75 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।यहां शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 71.16 प्रतिशत तक पहुंच गया था। वहीं शाम 6 बजे तक मतदान का आंकड़ा 72.30 प्रतिशत तक पहुंच गया था। चूंकि मध्यप्रदेश में कई पोलिंग बूथ दूर दराज और गांवों में स्थित है। इस कारण फायनल आंकड़ा आने में कुछ समय लग सकता है।
- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP Election 2023 : भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, किसकी बनेगी सरकार, एमपी में 72.30 प्रतिशत मतदान
MP Election 2023 : भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, किसकी बनेगी सरकार, एमपी में 72.30 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक चले मतदान में महिला पुरुष और युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। शाम 5 बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों के 2500 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रदेश में सबसे अधिक मतदान आगर मालवा में 82 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान अलीराजपुर में 56.24 प्रतिशत हुआ है। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे तक प्रदेश में करीब 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। संभावना है कि ये आंकड़ा कुछ बढ़ भी सकता है। क्योंकि प्रदेश में कई गांव और ऐसे स्थान हैं। जहां से मतदान का आंकड़ा आने में समय लग जाता है।
2018 में हुआ था 74.97 प्रतिशत मतदान, 2023 में 72.30%
एमपी में 71.16 प्रतिशत हुआ मतदान
एमपी में शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी एमपी में मतदान चल रहा है। जिससे साफ नजर आ रहा है कि ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान खत्म होने से पहले भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, किसकी बनेगी सरकार
मध्यप्रदेश में मतदान का समय पूरा होने में करीब एक घंटे का समय शेष बचा है। लेकिन इससे पहले ही मध्यप्रदेश में सियासी जंग छिड़ गई है। गली, मोहल्लों और चौक चौराहों पर चर्चा चल पड़ी है कि अब किसकी सरकार बनेगी। जहां भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। वहीं जनता भी वोटर्स से चर्चा कर किस पार्टी की सरकार बनेगी इसका अनुमान लगाने लगी हैं।
सीएम बोले पार्टी जिम्मेदारी देगी, सिंधिया ने कहा मैं कुर्सी की रेस में नहीं
मध्यप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान जब सीएम और केंद्रीय मंत्री से मीडिया ने सीएम को लेकर सवाल किए तो बुधनी से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फैसला आने के बाद पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाना पड़ेगा। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मैं कुर्सी की रेस में शामिल नहीं हूं। वहीं इस बारे में भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कार्यकर्ता हूं।
ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने किया मतदान

प्रदेश में जहां महिला पुरुष और युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। वहीं ट्रांजेंडर मतदाताओं ने भी मतदान कर अपने अधिकार का उपयोग किया। मध्यप्रदेश राजस्थान की बार्डर पर स्थित नीमच जिले के नयागांव की ट्रांसजेंडर मुस्कान ने मतदान किया।
एमपी में वोटिंग के लिए 1 घंटा 15 मिनट शेष
मध्यप्रदेश में वोटिंग का समय शाम 6 बजे तक है। चूंकि अब 4.45 हो चुके हैं। इस कारण मतदान का समय सिर्फ सवा घंटे और बचा है। इसलिए जिन्होंने अब तक मतदान नहीं किया है। वे जल्दी अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर सकते हैं।
एमपी में 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत तेजी से मतदान चल रहा है। सुबह भले ही मतदान की स्पीड स्लो रही, लेकिन जैसे जैसे दोपहर होने लगी, मतदान की गति भी तेज हो गई। प्रदेश में दोपहर करीब 3 बजे तक कुल मतदान 60.52 प्रतिशत हो गया था। बताया जा रहा है कि शाजापुर जिले में मतदान का प्रतिशत 70 का आंकड़ा पार कर गया है।
कमलनाथ ने की मतदाताओं से बड़ी अपील
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और छिंदवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है। उन्होंने कहा - यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि जिस गति से आपने अब तक मतदान किया है, उससे और तेज गति से अगले कुछ घंटे में मतदान करें और लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें।
मेहगांव में भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर हमला
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्होंने खुद इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब वे अपने क्षेत्र में स्थित मानहड मतदान केंद्र पर पहुंचते तो गाड़ी से उतरते ही कुछ लोग अचानक सामने आए और उन पर पथराव किया गया। उनके साथ तैनात गार्ड ने उनकी जान बचाई अन्यथा उनकी मौत भी हो सकती थी। उन्होंने अपने पर हुए इस हमले का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया पर लगाते हुए उनके समर्थकों द्वारा हमला करने की बात कही है।
उज्जैन में वोट डालकर बाहर निकलते ही एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। वार्ड क्रमांक 6 के निवासी संजय पिता अंबाराम मालवीय गांधीनगर स्थित मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकले ही थे कि उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया, तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुरैना में मतदान का बहिष्कार- स्कूल नहीं तो वोट नहीं
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। इस गांव का नाम बड़ापुरा है। जहां करीब 734 से अधिक मतदाता है। लेकिन एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी भी उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 300 से अधिक ऐसे बच्चे हैं। जिन्हें गांव में स्कूल नहीं होने के कारण अन्यत्र जाकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। जिससे बच्चों से लेकर परिजनों तक को बहुत परेशानी होती है। इसलिए स्कूल नहीं तो वोट नहीं।
दोपहर 1 बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में मतदान तेजी से चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक करीब 45.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चूंकि इन दिनों सुबह का मौसम सर्द हो चुका है। इस कारण जैसे जैसे ठंड कम होती गई। वैसे वैसे मतदाता घरों से निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं।
वोट डालकर आ रहे सेना के जवान पर हमला
दिमनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित मिरघान गांव में वोट डालकर लौट रहे एक सेना के जवान के साथ जमकर मारपीट की गई है। सेना के जवान ने बताया
कि मेरा नाम अरूण कुमार शर्मा हवालदार है। मैं नौसेना में हवलदार हूं। मैं अपना मत डालकर वापस आ रहा था। तभी तोमर समाज के दबंगों द्वारा धोखे से मुझ पर हमला किया, लाठी चलाई, पत्थर मारे, वे दादागिरी कर रहे हैं। वे वोट डालने नहीं दे रहे हैं। सुबह भी एक साथी घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए रेफर किया है।
इंदौर में मचा बवाल, भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हंगामे के बीच चल रहा है। इंदौर के वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों दलों के दर्जनों कार्यकर्ता जूनी इंदौर थाने पर पहुंचे। जहां हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ले लाठी चार्ज किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
खरगोन में मतदान करने पहुंची महिला की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां ग्राम रूपखेड़ा में मतदान करने पहुंची 53 साल की एक महिला को अचानक चक्कर आए और वह गिर गई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला लकवा से पीड़ित थी। हालांकि उन्हें मतदान केंद्र तक आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, मतदान केंद्र पर भी उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ा था।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डाला वोट

दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वोट डाल दिया। वे ग्वालियर के मुरार में स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां उन्होंने वोट डालकर जनता को भी वोट डालने का संदेश दिया।
एमपी में पैरों से किया मतदान

मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति ने अपने अधिकार का उपयोग पैरों से किया। चूंकि इस मतदाता के दोनों हाथ नहीं हैं। इस कारण उन्होंने अपने पैरों से वोट दिया, पैरों पर ही वोट डालने की शाही लगाई गई। ये मतदाता रमेश चंद्र पिता देवराम शर्मा हैं। मध्यप्रदेश के मक्सी जिले में रहते हैं। इनका मकान मक्सी रोड पर स्थित है।
बुजुर्ग भी पहुंचने लगे वोट डालने, लाइन में लगने की जरूरत नहीं

जैसे जैसे दोपहर होती जा रही है। बुजुर्ग मतदाता भी घर से निकलकर वोट डालने जाने लगे हैं। कोई व्हील चेयर पर तो कोई चार पहिया वाहन से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सभी सेंटरों पर बुजुर्गों के मतदान के लिए विशेष सुविधा है। उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को चप्पल से पीटकर दिया आशीर्वाद

विधानसभा चुनाव में अजीबो गरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश के रतलाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को एक बाबा ने चप्पल से पीटते हुए चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया है। जिसका फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जाता है कि ये बाबा इसी तरह से आशीवार्द देते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने उन्हें नई चप्पल लाकर दी, जिसे लेकर बाबा ने पारस सकलेचा को चप्पल से ही आशीर्वाद दिया।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने डाला वोट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और दतिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता से भी मतदान करने की अपील की।