औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से दावा किया गया कि सरकार औद्योगिक निवेश के माध्यम से मध्य प्रदेश की अलग पहचान बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा का आने वाले समय में रोजगार के और भी अवसर सृजित होंगे।

Share this Video

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार का संकल्प है कि औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में प्रदेश की एक अलग पहचान बनाएंगे। इसके लिए हम हर महीने अलग-अलग स्थानों पर इन्वेस्टर समिट कर रहे हैं और प्रदेश के बाहर भी दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में कॉग्नीजेंट के माध्यम से डेढ़ हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर बने हैं, आने वाले समय में लगभग 20 हजार नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा हम रोजगारपरक एजेंसियों को प्रदेश में ला रहे हैं और यह प्रयास कर रहे हैं कि इससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि आने वाले समय में ऐसे और भी केंद्र खुलेंगे जिससे लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। 

Related Video