सार

रतलाम रेल मंडल में इंजीनियर के पद पर तैनात एक युवक सेक्स वर्कर से प्यार कर बैठा, बस उसकी यही गलती से उसकी जान ले ली। क्योंकि वह प्रेमिका से धंधा छोड़कर शादी करने की बात कर रहा था। ​जो सेक्स वर्कर के समझ में नहीं आई और उसने प्रेमी को मरवा दिया।

मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस ने रेलवे में इंजीनियर के पद पर काम करने वाले एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने जैसे ही इस मामले का खुलासा किया, हर कोई जान कर हैरान रह गया। क्योंकि जिस महिला को वह इंजीनियर देह व्यापार के दलदल से बाहर निकालकर शादी करना चाहता था, वहीं उसकी जान की दुश्मन बन गई थी।

ये था पूरा मामला

21 जनवरी को मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में कार के अंदर एक युवक का शव खून में सना हुआ मिला था। पुलिस ने इस युवक की पहचान रतलाम रेल मंडल के इंजीनियर दिक्षांत पंड्या के रूप में की थी। इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने मुखबिर की सहायता से पहले आरोपी युवती को हिरासत में लिया, जिसने पुलिस की पूछताछ में पूरा खुलासा कर दिया। युवती मंदसौर जिले के ढोढर की रहने वाली बताई जा रही है। जिससे रेलवे इंजीनिय प्यार करता था। वह उसे धंधा छोड़कर अपने साथ रतलाम रहने के लिए बोल रहा था। वह उसी से शादी करना चाहता था।

धंधा छोड़ने का बना रहा था दबाव

महिला ने बताया कि उसने अपने एक साथी मोहसीन लाल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। क्योंकि रेलवे इंजीनियर दिक्षांत उसे देह व्यापार छोड़कर अपने साथ रतलाम रहने चलने के लिए जिद कर रहा था। लेकिन महिला का मन उसके साथ जाने का नहीं था। इस कारण उसने मोहसीन के साथ मिलकर दिक्षांत की हत्या करने का मन बना लिया। इसके बाद उसे एक दिन परवलिया गांव लेकर गए, जहां मोहसीन ने दिक्षांत को चार पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका ने खुद कार चलाकर उसे अन्यत्र छोड़ दिया, वहीं बाइक और कपड़े भी जला दिए, ताकि कोई सबूत नहीं बचे। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ने पर मचा बवाल, दो पक्षों में जमकर विवाद, लाठी, डंडे और चले पत्थर

अखेपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस ने महिला के बयान होने के बाद आरोपी मोहसीन की तलाश तेज कर दी, इसके बाद उसे अखेपुर जाते समय रास्ते में धर दबोचा, पुलिस ने बताया कि मोहसीन पर पहले भी कई केस दर्ज है। वह अवैध रूप से हथियार रखने और मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में आरोपी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। ताकि अन्य अपराधों का भी खुलासा किया जा सके।

यह भी पढ़ें: फोन उठा ले तो अच्छा होगा : कैलाश विजयवर्गीय के खास भाजपा नेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी