Shocking Breach in Satna Jail: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी के पास से मोबाइल मिलने पर हड़कंप! दो एक्टिव सिम के साथ मिली संदिग्ध कॉल्स की लिस्ट, जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल।
Satna Jail Mobile Phone News: मध्यप्रदेश के सतना जिले की सेंट्रल जेल से ऐसा मामला सामने आया जिसने जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी। उम्रकैद की सज़ा काट रहे जगन्नाथ यादव नामक कैदी के पास से दो सक्रिय सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बाथरूम से आती संदिग्ध आवाज़ों ने इस रहस्य से पर्दा हटाया।
बाथरूम से क्यों आ रही थी आवाज़ें?
शनिवार सुबह 10:30 बजे जेल प्रहरी सुंदरलाल बंसल कक्ष क्रमांक 7-CD के बाहर ड्यूटी पर थे। अचानक बाथरूम से आती हलचल और आवाज़ों ने उन्हें चौकन्ना कर दिया। तलाशी के दौरान कैदी जगन्नाथ यादव के पास से मोबाइल फोन मिलते ही अधिकारियों को सूचना दी गई।
दो सिम कार्ड से क्या चला रहा था नेटवर्क?
जब फोन की जांच की गई तो उसमें दो एक्टिव सिम कार्ड मिले, जिससे शक और गहराया। क्या जगन्नाथ जेल से बाहर किसी आपराधिक गिरोह को निर्देश दे रहा था? कॉल डेटा से ये सामने आएगा कि किन-किन से बातचीत हो रही थी और किसके निर्देश पर हो रही थी।
कौन है कैदी जगन्नाथ यादव?
कैदी जगन्नाथ यादव को 2011 में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। 2012 में वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, जिसे 15 दिन बाद फिर से पकड़ा गया। कोर्ट ने 2013 में उसे उम्रकैद की सज़ा दी थी और वह तब से सतना जेल में बंद है।
जेल प्रशासन में हड़कंप: सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में
जेल अधीक्षिका लीना कोष्टा ने मामले की पुष्टि की है। डीजी जेल वरुण कपूर, जेल मुख्यालय और जबलपुर डीआईजी को तुरंत सूचित किया गया। दोषियों की पहचान होते ही कठोर कार्रवाई की बात कही गई है। अब साइबर सेल, स्थानीय थाना और जेल प्रशासन संयुक्त जांच कर रहे हैं कि मोबाइल आखिर जेल तक कैसे पहुंचा?
जेल के भीतर से बाहर तक नेटवर्क-क्या कोई अंदरूनी मिलीभगत?
यह मामला सिर्फ मोबाइल मिलने का नहीं, बल्कि जेल की सुरक्षा प्रणाली में एक बहुत बड़ी चूक का संकेत है। क्या कोई जेल स्टाफ इसमें शामिल था? क्या जेल के अंदर ही चल रहा है एक अपराधी नेटवर्क? जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर जेलों की सुरक्षा और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
