MP सरकार का लक्ष्य है देश में दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनना, फिलहाल 9% हिस्सेदारी है, जिसे 25% तक बढ़ाने की योजना है। नए आपराधिक कानूनों को लागू करने और सुशासन की दिशा में राज्य अग्रणी बन रहा है।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री शाह को मध्य प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के लागू होने और सहकारिता क्षेत्र में किए गए नए प्रयासों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन में देश की राजधानी बने। फिलहाल देश में उत्पादन में MP की 9% हिस्सेदारी है। इसे 25% तक बढ़ाने का टारगेट है। मध्य प्रदेश नए कानून लागू करने में भी आगे है।

CM डॉ. मोहन यादव ने राज्य में सुशासन के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।