सार
शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में नए सीएम के नाम की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।
भोपाल. मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव के नाम की मोहर लगते ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे विधायक दल की बैठक के बाद सीधे राज्यपाल के पास पहुंचे और सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है।
शिवराज बोले कार्यकर्ता हूं कार्यकर्ता रहूंगा
शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा देने के साथ ही कहा मैं कार्यकर्ता हूं कार्यकर्ता रहूंगा, पार्टी के लिए हमेशा काम करूंगा।
राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को इस्तीफा सौंप दिया है।
विधानसभा स्पीकर होंगे नरेंद्र सिंह तोमर
एमपी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी है।
मध्यप्रदेश में विकास का कारवां आगे बढ़ाएंगे
मध्यप्रदेश में नए सीएम नियुक्त हुए डॉ मोहन यादव ने अपना नाम फायनल होते ही खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा पीएम के मार्गदर्शन में विकास का कारवां आगे बढ़ाएंगे।
उज्जैन में खुशी की लहर
उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव के सीएम बनने से उज्जैन वासियों में खुशी की लहर है। उज्जैन के लोग इसे बाबा महाकाल का आशीर्वाद बता रहे हैं। उज्जैन में खुशियां मनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 42 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं MP के नए CM मोहन यादव, 2013 में बने थे पहली बार विधायक
भाजपा छोटे कार्यकर्ता को देती है बढ़ी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही डॉ मोहन यादव ने कहा यह सिर्फ भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है। मैं इस नए दायित्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं। निश्चित रूप से इस विकास के कारवां को हम आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM