सार
डाकुओं के लिए कुख्यात रहे मुरैना जिले में शुक्रवार 5 मई के दिन एक बार फिर बंदूके गरजी और 6 लोगों की निर्मम तरीके से जान ले ली। सभी लोग एक ही परिवार के थे। अब इस मामले में हत्या की स्क्रिप्ट तैयार करने को लेकर एक ट्रक ड्राइवर से शॉकिंग खुलासा किया।
मुरैना (morena news). मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के लेपा भिसोड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह दो परिवारों में हुए विवाद के बाद खूनी खेल हो गया। जहां एक आरोपी ने सरेआम गोलियां चलाते हुए गोली मारकर एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से जान ले ली। सामने आया कि इन दोनों के बीच करीब 10 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते यह खौफनाक वारदात हुई।
गजेंद्र का सामान लाने वाले ड्राइवर ने किया शॉकिंग खुलासा
रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच करीब 10 सालों से विवाद चल रहा है। जिसके चलते रंजीत तोमर ने राधे तोमर के परिवार के 3 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद रंजीत का परिवार अपना गांव छोड़कर चला गया था। इसके बाद रंजीत का परिवार शुक्रवार 5 मई के दिन ही वापस गांव लौटा था। वहीं गांव लौटने के समय वे सामान एक ट्रक में भरकर लाए थे। उस ट्रक के ड्राइवर मुंशीलाल ने बताया कि वह मुरैना से गजेंद्र तोमर के परिवार का सामान लेकर आया था और उसे ही खाली कर रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोग डंडा लेकर आए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मुंशीलाल ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता अचानक से गोलियां चलने लगी। ड्राइवर ने किसी तरह लोडिंग के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई।
गांव आने से पहले ही लिख ली गई थी हत्या की स्क्रिप्ट
हत्या के बाद पुलिस को कुछ ऐसी बाते पता चली है जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि परिवार के हत्या की उनके गांव आने से पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली गई थी। जानकारी के अनुसार आरोपियों के सभी घरों में ताला लगा हुआ था। आरोपी पहले ही अपने घरों में ताले लगा दिए थे। गोलीकांड करने के तुरंत बाद आरोपी अपने परिवार को लेकर वहां से फरार हो गए। पीछे घर की एक बुजुर्ग महिला बची है जिसको यह तक नहीं पता है कि वे लोग कहां चले गए है। जिस तरह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है और अपना घर छोड़कर परिवार को लेकर फरार हुए है इसके बाद यहीं समझ आ रहा है कि वे लोग मर्डर करने का इरादा लिए पहले से तैयार थे।
जानकारी हो कि घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं मामले का पता लगने के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।