मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 19 अगस्त (रक्षाबंधन) और 26 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को राज्य में काम करने वाले बैंक कर्मियों को छुट्टी मंजूर की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक कर्मियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है।

मुख्यमंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को "negotiable instruments act, 1881" के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के अवसर पर छुट्टी की स्वीकृति दी है।

Scroll to load tweet…

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से बैंक कर्मचारियों संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टी के त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी। इस संबध में आदेश जल्द ही जारी होंगे।