क्या MP में प्रशासन की निष्पक्षता खतरे में है?" ब्यावरा में मंत्री के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कलेक्टर और SP के मंच पर केक खाने का वीडियो वायरल! जानिए इस घटना ने क्यों खड़ा कर दिया देश भर में विवाद...

MP minister birthday celebration controversy: मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह बनी है राजगढ़ जिले के ब्यावरा में हुए एक बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, जिसमें राज्य सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार के जन्मदिन के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी मंच पर केक खाते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और अब प्रशासन की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

सार्वजनिक मंच पर मंत्री नारायण सिंह पंवार, अफसर और केक! 

यह दृश्य सोमवार को ब्यावरा स्थित कार्यालय में आयोजित मंत्री नारायण सिंह पंवार के बर्थडे कार्यक्रम का है। मंत्री ने सबसे पहले केक काटा और फिर व्यक्तिगत रूप से कलेक्टर को केक खिलाया, इसके बाद SP को भी अपने हाथों से केक दिया। जवाब में दोनों अधिकारियों ने भी मंत्री को केक खिलाकर बधाई दी। पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया — क्या प्रशासनिक अधिकारी इतने करीब से किसी राजनीतिक व्यक्ति के निजी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं?

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर बहस तेज 

वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर यह मुद्दा छा गया। लोगों ने इसे अधिकारियों की "तटस्थता" पर आघात बताया। कुछ लोगों ने लिखा – “जनता के टैक्स से वेतन लेने वाले अफसर, अब सत्ताधारी नेताओं के इवेंट में मेहमान बन रहे हैं!”

विपक्ष और सामाजिक संगठनों की नाराजगी 

विपक्षी दलों और कई सामाजिक संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जैसे शीर्ष अधिकारी यदि राजनीतिक आयोजनों में भाग लेंगे, तो वे आम नागरिकों के मामलों में कैसे निष्पक्ष रह पाएंगे?

क्या कहती है मर्यादा? 

सरकारी सेवा आचरण नियम स्पष्ट करते हैं कि अधिकारी किसी भी राजनीतिक दल या नेता के निजी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते, जब तक वह सरकारी दायित्व न हो। इस कार्यक्रम में अफसरों की मौजूदगी ने इन नियमों की अनदेखी का आरोप खड़ा कर दिया है।