सार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुंबई के कलिना विधानसभा में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे, लाडली बहना योजना और महाराष्ट्र के महत्व पर बात की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज महाराष्ट्र के मुंबई महानगर अंतर्गत कलिना विधानसभा में महायुति के प्रत्याशी श्री अमरजीत सिंह जी के समर्थन में आयोजित रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया। कलिना विधानसभा, महाराष्ट्र में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के उद्बोधन के प्रमुख बिंदु-

  • परमात्मा ने अब आपको चुनाव में लड़ने का योग बनाया लेकिन माता-पिता ने अमरजीत (जिनकी जीत ही अमर हो) उसका कोई क्या बिगाड़ लेगा.. आपके माध्यम से चुनाव की बेला में हमारे एक-एक कार्यकर्ता अमरजीत बन जाए, इन सबको मैं बधाई देता हूं अभिनंदन करता हूं।
  • चुनाव में व्यक्ति फॉर्म अकेले भरता है लेकिन जिस दिन फॉर्म डालता है फार्म डालने के बाद वो अपने पावर का हस्तांतरण नीचे कर देता है और कार्यकर्ताओं की ये फौज अपने मतदाताओं तक जाती है।
  • जैसे ही हम जय श्री राम बोलते हैं दुश्मनों की छाती जल जाती है। ऐसा लगता है कि उनके अंतर्मन में उठने वाले भाव के ऊपर एकदम से हथौड़ा पड़ता है, हम भी चाहते हैं यह और जोर से पड़ना चाहिए।
  • ये छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली और हिंदुत्व के नायक बालासाहेब ठाकरे की कर्मस्थली है।
  • ये कभी ना थकने और कभी न रुकने वाली मुंबई नगरी है। इसके जीवन में शरीर महाराष्ट्र का है और आत्मा उत्तर भारतीयों की है।
  • जब मैं इन सारे चिन्हों को देखता हूं तो उत्साह से भर जाता हूं। इन चारों चिन्हों में हमारी गौरवशाली विरासत छिपी हुई है।
  • अगर मै इस घड़ी को देखता हूं तो मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं। "यही समय है, सही समय है" हमारे लिए ये घड़ी बताती है।
  • अगर इस चक्र को देखो तो हमें ध्यान में आता है कि अशोक चक्र के माध्यम से 24 कलाओं में बटा हुआ, 24 घंटे का अहर्निश चलायमान चक्र हमको लगातार गतिमान रखता है।
  • भगवान राम का जयकारा तो हमने लगा ही लिया हमारा तीर सीधे निशाने पर लगेगा।
  • हमने जब सभी की बात कर लिया तो हमारे कमल ने क्या बिगाड़ा है.., इसका आनंद तो अलग ही आने वाला है।
  • वो दूसरे हो सकते हैं रोने गाने वाले जो कोई कटे- पीटे हाथ, पता नहीं क्या क्या लेकर आएंगे। कौन पूछने वाला है उनको?
  • यह लाडली बहना नहीं है, लाडली बहनाओं के माध्यम से माता-बहनों के नारी सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना है। ये योजना हमारी सनातन धर्म की भावना से जुड़ती है।
  • दुनिया में 200 से ज्यादा देश है किसी भी देश का अपनी माता से संबंध नहीं आता; सभी पुरुष प्रधान है। एकमात्र देश भारत है जो बोलता है, भारत माता की जय।
  • हमने जब लाडली बहना की बात की तो वहां भी ये कांग्रेस और उनके चट्टे बट्टे छाती ठोक रहे थे, अरे काहे के लिए दे रहे हो पैसे बिगाड़ रहे हो..?
  • माता-बहनों के हाथ में पैसा आए तो उस रुपए का एक-एक पैसा सदुपयोग होता है।
  • आज के इस बदलते दौर में पूरा देश बदल रहा है। मुझे इस बात का गर्व है। इस बदलते दौर में हम मुंबई को भूले नहीं है। इनके समय में ताज होटल में यहां गोलियां चल रही थी, आतंकवादी हमले हो रहे थे और पाकिस्तान में दिवाली मन रही थी। आप पाकिस्तान का बाप भी करके बताएं, उसे घर में घुसकर मारेंगे।
  • यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ पूरा देश झूम रहा है कमल के फूल के साथ तो महाराष्ट्र कैसे पीछे रह सकता है।
  • हमने तो अभी लाडली बहनाओ को 1250 ही दिए आप तो और आगे बढ़ गए 1500 पहले ही दे दिए अब तो 2100 रुपए देने वाले हो।
  • हम सब मिलकर संकल्प करें कि एक-एक वोट जब तक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नहीं पड़ जाए तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे।

YouTube video player