रीवा में पति-पत्नी ने 2 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए रचा खौफनाक प्लान। दोस्त को कार में बैठाकर जिंदा जलाया, फिर फैलाया अपनी ही मौत का झूठ! कैसे खुली पोल? पढ़ें सनसनीखेज खुलासा!

Rewa insurance murder case: रीवा, मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। सुनील सिंह और उसकी पत्नी हेमा सिंह ने 2 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने एक युवक को दोस्त बनाया, उसे अपने जाल में फंसाया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

रीवा कांड में किसने की हत्या और क्यों?

इंसान पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी ने इस पूरे प्लान के लिए यूट्यूब से ‘क्राइम आईडिया’ उठाया। उन्होंने विनोद चौहान नामक युवक को इसलिए दोस्त बनाया क्योंकि उसकी शक्ल-सूरत सुनील सिंह से मिलती-जुलती थी। दोनों ने पहले विनोद से नज़दीकियां बढ़ाईं और फिर एक दिन उसे शराब पिलाकर कार में बैठाया और यूपी के चित्रकूट के पास ले जाकर उसमें आग लगा दी। सिलेंडर का नोजल खोलने के बाद कपूर से आग लगाई गई। विनोद जिंदा जलकर मर गया।

बीमा क्लेम का खेल: मौत की झूठी कहानी कैसे गढ़ी?

हत्या के बाद हेमा ने प्रचारित कर दिया कि हादसे में उसके पति सुनील की मौत हो गई है। चूंकि शव पूरी तरह जल चुका था, इसलिए पहचान नहीं हो पाई और सुनील का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इसके बाद हेमा ने बीमा क्लेम किया और 2 करोड़ रुपये की भारी राशि हासिल कर ली।

कैसे हुआ खुलासा? 

साजिश बहुत महीन थी, लेकिन ज्यादा दिन टिक नहीं पाई। सुनील सिंह अपने ही एक जानकार को साली के घर में दिख गया। पुलिस को खबर मिली और तफ्तीश तेज हुई। शक की सुई सुनील और हेमा पर गई, और जब पुलिस ने दबाव बनाया तो दोनों ने पूरा सच उगल दिया।

रीवा पुलिस की सख्त कार्रवाई 

रीवा पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या, धोखाधड़ी, और साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह घटना लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि बीमा के पैसे की खातिर कोई इतना भी गिर सकता है?