वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में तेजी से ल रहे कोरोना वायरस एक बार फिर मध्य प्रदेश की विधानसभा में अपने पांव पसारने लगा है। विधानसभा के 4 सदस्यों (विधायक) के साथ 4 मार्शल और एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा (MP Assembly) में चल रहे बजट सत्र पर भी संकट मंडरा गया है। सोमवार को विधानसभा में खास एहतियाद बरता गया। विधायकों की एंट्री से लेकर मीडिया की एंट्री तक हर स्थान पर सख्ती देखी गई। कोई भी विधायक बिना मास्क के विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सका। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोरोना पर सख्ती सिर्फ जनता के लिए है जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं। क्यों जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर पक्ष और विपक्ष पर सवाल किया तो आपस में ही लड़ने लगे।
ये विधायक कोरोना पॉजिटिव
जिन चार विधायकों की कोरोना रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है, उनमें विधायक अमर सिंह, निलय डागा, देवेंद्र वर्मा और विजय लक्ष्मी साधौ शामिल हैं। इसके अलावा, विधानसभा के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुकें हैं। से में विधानसभा का सत्र स्थगित करने के संकेत मिलने लगे हैं।