वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के रतलाम का प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर (Mahalaxmi Temple) में भी कुबेर का खजाना सज गया है। इस बार भी लोगों ने यहां लाखों रुपये की धनराशि, सोने (Gold), चांदी की सिल्लियां सहित जेवरात मदिर में चढ़ावे के रूप में रखे हैं। मान्यता है कि महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धालु दिवाली (Diwali) से पहले जेवर और नकदी भेंट करते हैं। इन जमा हुए आभूषणों से दिवाली के पांचों दिनों तक महालक्ष्मी का श्रृंगार किया जाता है। इसकी प्रसिद्धि कुबेर का खजाना के नाम से है।