वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए विभिन्न राज्यों में सख्तियां और बढ़ा दी गई हैं। 10 राज्यों महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और गुजरात में एक दिन में ही 2.18 लाख नए केस आए हैं। संक्रमण की स्पीड को काबू में करने विभिन्न सरकारें लगातार सख्ती बरत रही हैं। कोरोना खतरनाक रूप लेता जा रहा है लेकिन लोग अभी भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए के लिए मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के आष्टा शहर में पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने सरेराह बिना मास्क वालों को पकड़ा और लोगों को कोरोना की माला पहनाई और कोरोना की गंभीरता को समझाया।