भोपाल, मध्य प्रदेश. स्वतंत्रता संग्राम के बाद ग्वालियर के सिंधिया राजघराने ने एक बार फिर से 'सियासी' गदर मचा दी है। कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नाराज होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही सरकार की नींव हिलाकर रख दी है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया राजघराने पर अंग्रेजों की मदद करने का आरोप लगता रहा है। इतिहास में दर्ज है कि ग्वालियर में शरण न मिलने पर ही झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेजों को हाथों अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस के इतिहास को बदलने की ठान ली है। करीब 18 साल तक कांग्रेस में रहकर 'भाजपा शरण गच्छामि' हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने घर में भी कलह का सामना करते रहे हैं। दरअसल, यह कलह बेशकीमती प्रॉपर्टी को लेकर रही है। सिंधिया परिवार के पास ग्वालियर के भव्य जयविलास पैलेस के अलावा देशभर में 40000 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी बुआओं के बीच मनमुटाव की खबरें आती रही हैं। हालांकि खुलकर कोई सामने नहीं आता। आइए जानत हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके राजघराने से जुड़ीं कुछ खास बातें...