सार

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर जहां पूरा देश जय श्री राम बोल रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में एक बच्चे द्वारा जय श्री राम बोलने पर स्कूल टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्चे की पिटाई लगा दी।

शहडोल.मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ने जय श्री राम का नारा लगा दिया। जिससे नाराज होकर स्कूल टीचर ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि बच्चे ने क्लास के दौरान नहीं बल्कि छुट्टी होने के बाद जय श्री राम का जयकारा लगाया था।

स्कूल टीचर और डायरेक्टर गिरफ्तार

देशभर में राम नाम की गूंज है। ऐसे में जब एक टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई की जानकारी पुलिस को लगी तो उन्होंने फट से स्कूल टीचर और स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

सातवीं कक्षा के बच्चे को पीटा

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में संचालित ग्रीन बेल्स प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 वीं में पढ़ने वाले बच्चे के साथ उसी स्कूल के टीचर अब्दुल वाहिद ने बच्चे की पिटाई कर दी है। वे स्कूल में इंग्लिश पढ़ाते हैं। पुलिस ने इस मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: जानिये कौन हैं प्रभु राम के वंशज, राजघराने में रखी पोथी में सबका रिकॉर्ड

परिजनों ने घेर लिया था थाना

बच्चे ने पिटाई की जानकारी जब अपने परिजनों को दी तो वे आक्रोशित हो थाने पहुंच गए थे। जमकर नारेबाजी कर थाने का घेराव कर लिया था। ऐसे में मामला अधिक न बढ़ जाए, इस कारण समय रहते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को अस्पताल में बजेगी रामधुन, महिला की डिलेवरी के समय बजेगा भजन राम आएंगे, जन्म लेने बच्चे को पहनाएंगे केसरिया कपड़े